Fact Check: पश्चिम बंगाल में ओवैसी की पार्टी के साथ भाजपा ने किया गठबंधन? जानिए पूरा सच

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (12:35 IST)
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार बनने के साथ ही भाजपा का पूरा फोकस अब पश्चिम बंगाल पर हो गया है। इस बार भाजपा को बंगाल से बहुत उम्मीद है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि बंगाल चुनाव के लिए भाजपा ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन किया। भाजपा का एक कथित ट्वीट शेयर करते हुए फेसबुक और ट्विटर के यूजर्स यह दावा कर रहे हैं।

क्या है वायरल ट्वीट में-

भाजपा के नाम से किए गए ट्वीट में लिखा गया है- “हमने पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए AIMIM के साथ गठबंधन किया है।”

क्या है सच-

पड़ताल शुरू करते हुए हमने भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला। हमें पता चला कि वायरल ट्वीट जैसा कोई भी ट्वीट इस हैंडल से नहीं किया गया। बल्कि हमें 20 नवंबर का एक ट्वीट जरूर मिला, जिसमें भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नडडा ओवैसी की पार्टी को समाज तोड़ने वाला बता रहे हैं।

भाजपा कभी भी कोई B टीम लेकर नहीं चलती है।

हम अपनी विचारधारा पर काम करते हैं।

हमारा मानना है कि चाहे ओवैसी जी की पार्टी हो या माले, ये सब समाज को दिक्कत देने वाले और तोड़ने वाले हैं।

- श्री @JPNadda #FranklySpeakingWithNadda pic.twitter.com/6vBaYqND3X

— BJP (@BJP4India) November 20, 2020


हमने वायरल ट्वीट को ध्यान से देखा और बीजेपी के असली ट्वीट्स से उसकी तुलना की। हमने पाया कि वायरल ट्वीट में भारतीय जनता पार्टी का ट्विटर हैंडल ‘@bjp4india’ लिखा है, जिसमें b, j और p अक्षर स्मोल लेटर में हैं। वहीं, भाजपा का आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘@BJP4India’ है, जिसमें b, j और p अक्षर कैपिटल लेटर में हैं।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि भाजपा के नाम से वायरल ट्वीट फर्जी है। भाजपा ने AIMIM के साथ गठबंधन नहीं किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी