सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। फोटो में एक कॉलेज का गेट नजर आ रहा है, जिसपर लिखा है, रजनीकांत मेडिकल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर कॉमर्स एंड आर्ट्स। इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर लिख रहे हैं, “क्या कोई बता सकता है कि इस कॉलेज में क्या पढ़ाया जाता है”। आइए जानते हैं इस फोटो की सच्चाई-
क्या है सच्चाई-
हमने वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें न्यूज वेबसाइट India.com की एक खबर मिली जिसमें ये फोटो लगी हुई थी। ये खबर 23 मार्च, 2021 को पब्लिश हुई थी। हालांकि, इस फोटो में कॉलेज के गेट पर ज़ेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लिखा हुआ है।
(Photo:Screenshot from india.com)
खबर के मुताबिक, 45 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भुवनेश्वर के ज़ेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को सील कर दिया गया था।
सर्च रिजल्ट में हमें इसी से संबंधित livemint.com वेबसाइट की भी एक खबर मिली, जिसमें ज़ेवियर इंस्टिट्यूट की एक अन्य फोटो लगी थी, जिसका सोर्स न्यूज एजेंसी ANI है।
दोनों फोटोज को देखने पर पता चलता है कि ये दोनों फोटो एक ही जगह की हैं।
वेबदुनिया की पड़ताल में सोशल मीडिया पर रजनीकांत के कॉलेज के नाम पर वायरल हो रही फोटो फेक निकली। असल फोटो भुवनेश्वर के ज़ेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की है।