Fact Check: प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड से सिर्फ 1 फीसदी ब्याज दर पर मिल रहा लोन? जानिए सच

Webdunia
मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (11:52 IST)
सोशल मीडिया पर अकसर सरकारी योजनाओं को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं। ऐसे ही एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड के माध्यम से 1% ब्याज पर लोन मिल रहा है। हालांकि, ये दावा झूठा है। ऐसी कोई भी स्कीम सरकार नहीं चलाती है।

भारत सरकार की संस्था प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस मैसेज का खंडन करते हुए इसे फर्जी बताया है।

PIB फैक्ट चेक की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, “WhatsApp पर साझा किए जा रहे एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड के माध्यम से 1% ब्याज पर लोन मिल रहा है। यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा 'प्रधानमंत्री योजना' नामक ऐसी किसी योजना के तहत लोन नहीं दिया जा रहा है।”

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख