Fact Check: क्या गर्म पानी की भाप लेने से खत्म हो जाएगा कोरोना? जानिए वायरल दावे का पूरा सच

Webdunia
शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (13:18 IST)
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जो दावा करती है कि गर्म पानी का भाप लेने से कोरोना को खत्म किया जा सकता है। वायरल पोस्ट में लिखा गया है- ‘डॉक्टरों के अनुसार, COVID-19 को नाक-मुंह से भाप के जरिए मारा जाता है, तो कोरोना को खत्म किया जा सकता है। अगर सभी लोगों ने एक सप्ताह के लिए भाप लेने का अभियान शुरू किया तो करोना का समापन हो सकता है।’

देखें वायरल पोस्ट-





यह पोस्ट ट्विटर पर भी काफी शेयर किया जा रहा है।

क्या है सच-

वायरल दावे की पड़ताल शुरू करते हुए हमने इंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें न्यूज एजेंसी रॉयटर का एक फैक्ट चेक मिला, ‍जिसमें बताया गया है कि स्टीम थेरेपी से कोरोनावायरस को खत्म करने का दावा गलत है। रॉयटर ने अपने फैक्ट चेक में बताया है कि भाप लेना कोरोनावायरस के लक्षण को कम कर सकता है, लेकिन कोरोनावायरस को खत्म नहीं कर सकता है।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि गर्म पानी का भाप लेने से कोरोनावायरस को खत्म नहीं किया जा सकता है, वायरल दावा फेक है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख