शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को मुंगेर हिंसा पर बड़ा बयान देते हुए इसे हिंदुत्व पर हमला बताया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने मुंगेर के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है।
राउत ने कहा कि इस तरह की घटना अगर महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल या राजस्थान में होती तो राज्यपाल और भाजपा नेता राष्ट्रपति शासन की मांग करने लगते। उन्होंने कहा कि बिहार के राज्यपाल और भाजपा नेता इस पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं।
युवक की मौत के बाद शहर की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने मुंगेर के जिलाधिकारी (डीएम) राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) लिपि सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।