फिल्म 'थैंक गॉड' का नया ट्रेलर रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ गेम खेलते नजर आए अजय देवगन

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (16:43 IST)
अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'थैंक गॉड' बीते काफी समय से सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके बाद काफी बवाल मचा था। वहीं अब फिल्म का नया दिवाली ट्रेलर रिलीज हो गया है।

 
इस ट्रेलर में अजय देवगन चित्रगुप्त के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा के कर्मों का हिसाब करते दिख रहे हैं। ट्रेलर में अमिताभ बच्चन के बारे में बात हो रही है। 
 
ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन द्वारा सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ एक गेम खेलने से होती है और सिद्धार्थ द्वारा किए गए कुछ पापों की एक झलक दिखाई जाती है। इस दौरान अजय, सिद्धार्थ को सबक सिखाते भी नजर आए।
 
गौरतलब है कि थैंक गॉड एक फंतासी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। फिल्म थैंक गॉड में अजय देवगन ‘चित्रगुप्त’ के किरदार में नजर आएंगे। टी सीरीज और मारुति इंटरनेशनल द्वारा निर्मित यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Edited by : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी