आलिया भट्ट ने बहन शाहीन भट्ट को खास खास अंदाज में किया बर्थडे विश, बोलीं- मेरी हैप्पी प्लेस...

रविवार, 28 नवंबर 2021 (16:39 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी बडूी बहन शाहीन भट्ट के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। शहीन भट्ट के बर्थडे के मौके पर आलिया ने एक स्पेशल तस्वीर शेयर करके अपनी बहन को बर्थडे विश किया है। 

 
इस तस्वीर में आलिया अपनी बहन को प्यार से गाल पर किस करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है। आलिया ने लिखा, हैप्पी बर्थडे माय स्वीटी। मेरी हैप्पी प्लेस। मेरी सेफ प्लेस। मेरी मां। मेरी बेस्ट फ्रेंड। मेरी बच्ची। मुझे नहीं लगता कि डिक्शनरी में ऐसा कोई शब्द है, जो मेरे अंदर आपके वजूद के लिए कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए उपयुक्त है। 
 
उन्होंने लिखा, मैं आपके प्यार के बिना जीवन नहीं जानती! मैं आपके लिए प्यार और खुशी की कामना करती हूं। जब मौसम अच्छा नहीं होगा, मैं छाता लेकर आपके लिए खड़ी रहूंगी। आई लव यू माय मेलन।
 
बता दें कि आलिया भट्ट की बहन शाहीन एक लेखक हैं। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर एक किताब लिखी है। शाहीन, महेश भट्ट की दूसरी पत्नी सोनी राजदान की बड़ी बेटी हैं। शाहीन लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। लेकिन वह अक्सर पार्टियों या छुट्टियों में आलिया के साथ दिखती हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी