अमीषा पटेल ने गोवा वैकेशन की फोटो की शेयर, मल्टी कलर की बिकिनी में लगी बेहद हॉट
बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (13:49 IST)
अमीषा पटेल पिछले दिनों गोवा में छुट्टियां बिताने गई थीं और वहां जाकर भी वे फैंस को भूली नहीं। सोशल मीडिया पर लगातार अपनी हॉट तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहीं।
मल्टी कलर बिकिनी में तो वे गजब की हॉट नजर आईं। आंखों पर चश्मा भी लगाया हुआ है। अमीषा ने कैप्शन में लिखा है 'OA … soaking in the SUNSHINE..sun'
इसके अलावा फ्लोरोसेंट ग्रीन बिकिनी में भी वीडियो उन्होंने पोस्ट किया। उनकी ये अदा देख फैंस घायल हो गए।
इसके पहले भी दिल्ली यात्रा से उन्होंने वीडियो शेयर किया था जिसमें वे बेहद हॉट नजर आईं।