जिस तरह से अवेंजर्स एंडगेम की एडवांस बुकिंग हुई थी, जिस तरह से फिल्म के प्रति लोगों में दीवानगी थी, उसे देख लग रहा था कि पहले दिन अवेंजर्स एंडगेम कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। कोई पहले दिन के कलेक्शन की 30 करोड़ की उम्मीद कर रहा था तो कोई 40 करोड़ की। कुछ लोग 50 की भी बातें कर रहे थे और उनकी बात सच साबित हुई।