द कपिल शर्मा शो : बोनी कपूर ने फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

WD Entertainment Desk

शनिवार, 5 नवंबर 2022 (17:32 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का 'द कपिल शर्मा शो' जबरदस्त हंसी, गुदगुदाने वाले जोक्स और बी-टाउन के सितारों के कुछ दिलचस्प किस्सों के साथ आने वाले वीकेंड पर एक और मनोरंजक एपिसोड लेकर आ रहा है। 

 
हंसी के शानदार हंगामे से लबरेज़ 'द कपिल शर्मा शो' के इस वीकेंड के एपिसोड में बेहतरीन प्रोड्यूसर बोनी कपूर और आकर्षक बॉलीवुड डीवा जाह्नवी कपूर पहली बार टेलीविजन पर एक साथ नजर आएंगे, जहां वो अपनी फिल्म 'मिली' को प्रमोट करेंगे। 
 
द कपिल शर्मा शो में डेब्यू करने वाली पिता एवं बेटी की ये जोड़ी अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाएंगे और शूटिंग की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे, साथ ही कपिल के नए अंतरंगी परिवार के मजेदार गैंग्स पर ठहाके लगाकर हंसेंगे।
 
बोनी और जाह्नवी के साथ एक दिलचस्प और मजेदार चर्चा के दौरान होस्ट कपिल शर्मा बोनी कपूर से उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म मिस्टर इंडिया के बारे में पूछेंगे। इस पर बोनी जी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे के कुछ दिलचस्प पलों के बारे में बताएंगे, जब वीएफएक्स की सुविधा नहीं थी।
 
बोनी कपूर बताते हैं, मिस्टर इंडिया एक ऐसी फिल्म है, जिसमें पोस्ट-प्रोडक्शन के बाद एक भी शॉट प्रोड्यूस नहीं किया गया था। आप फिल्म में जो भी देखते हैं, उसे कैमरा पर शूट किया गया था। हमारे पास एक बेहतरीन टीम थी, जिसका नेतृत्व अनूप पाटिल ने किया था। 
 
उन्होंने कहा, उन्हें इसमें बढ़िया एक्सपर्टीज़ हासिल थी और उन्होंने इस पर काफी रिसर्च और डेवलपमेंट किया था। उदाहरण के लिए, यदि आपको हनुमान वाला सीक्वेंस याद होगा, तो इसे पूरी तरह कैमरा पर शूट किया गया था, क्योंकि मैं उन दिनों में पोस्ट-प्रोडक्शन स्पेशल इफेक्ट्स का फैन नहीं था। 
 
बोनी कपूर ने कहा, मैंने कोशिश की कि इसे जितना हो सके, टाल सकूं। तो इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने में हमें 380 दिन लगे। अकेले 'काटे नहीं कटते' गाने को शूट करने में ही 21 दिन लगे थे! यह सुनकर सभी हैरान रह गए।
 
इस खुलासे से हैरान होकर कपिल उनसे आगे पूछेंगे कि सिर्फ एक गाना शूट करने में 21 दिन क्यों लगे? इस पर बोनी ने जवाब दिया, काटे नहीं कटते के लिए हमने एक रेड सेट वाला मॉडल तैयार किया था और यह तय हुआ था कि इस गाने में केवल श्रीदेवी होंगी। लेकिन रिकॉर्डिंग के बाद अनिल ने गुजारिश की कि उन्हें भी इस गाने का हिस्सा बनना चाहिए। 
 
यह एक सुपरहिट गाना होने वाला था। तो हमने आखिरी समय में रेड ग्लास हाउस और रेड मिरर जोड़े ताकि अनिल को यह गाना गाते हुए फिल्माया जा सके। हमने परफेक्ट लाइटिंग लाने के लिए दूसरे फ्लोर पर एक और ग्लास हाउस बनाया था। इसके अलावा, पहली बार एक विंड मशीन का इस्तेमाल किया गया था, ताकि इसमें श्री की साड़ी और बाल सही तरीके से लहराते नजर आएं। 
 
इसमें ज़रा-सा भी अंग प्रदर्शन नहीं था, लेकिन इसकी कोरियोग्राफी और म्यूज़िक ने इस गाने को बड़ा मादक बना दिया और इसने पूरी पीढ़ी के लिए एक माहौल बना दिया। इस मास्टरपीस को क्रिएट करने के लिए लाइटिंग से लेकर प्रॉप्स और सेटअप तक, सबकुछ तैयार करने में समय लगा। शूटिंग के दौरान दो-तीन दिनों के लिए श्री भी बीमार पड़ गई थीं, लेकिन उन्होंने बुखार रहते हुए भी इस गाने की शूटिंग की थी।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी