अब खबरें हैं कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म से बाहर हो गई हैं। कई तेलुगु वेबसाइट्स के अनुसार संदीप ने दीपिका की शर्तों से परेशान होकर फिल्म से बाहर कर दिया है। वह दीपिका की फीस और शर्तों को लेकर परेशान हो गए, जिसके चलते उन्होंने एक्ट्रेस को प्रोजेक्ट से हटाने का फैसला किया है।
इन वजहों से संदीप रेड्डी वांगा को प्रोड्क्शन शेड्यूल और भाषा दोनों में दिक्कतें आ रही थीं। इन शर्तों के चलते वांगा ने दीपिका को फिल्म से हटाने का निर्णय लिया। मेकर्स फिल्म के लिए नई फीमेल लीड की तैयारी में लग गए हैं। हालांकि, इस खबर पर दीपिका या मेकर्स की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।