ड्रग्स केस : एनसीबी ने टीवी एक्टर गौरव दीक्षित को किया गिरफ्तार

शनिवार, 28 अगस्त 2021 (11:47 IST)
Photo - Twitter
मनोरंजन जगत के कई कलाकार ड्रग्स केस में फंस चुके हैं। वहीं अब एनसीबी ने टीवी एक्टर गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार जांच एजेंसी ने उनके घर से एमडी ड्रग्स और चरस बरामद किया है। अभिनेता एजाज खान से पूछताछ के आधार पर गौरव को गिरफ्तार किया गया है।

 
खबरों के अनुसार एनसीबी एजाज खान से पूछताछ के बाद एनसीबी मुंबई के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही थी। जिसमें गौरव दीक्षित के घर के अलावा, अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानें शामिल थे। गौरत दीक्षित के घर से छापेमारी में एमडी और चरस मिला है। 
 
बता दें कब एजाज खान को 31 मार्च को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया था। ड्रग्स तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान एजाज का नाम सामने आया था। 
 
गौरत दीक्षित टीवी शो 'मोहल्ला मोहब्बत वाला' में नजर आ चुके हैं। उन्होंने फिल्म फन कैन बी डेंजरस, बॉबी लव एंड लस्ट, बुलेट राजा और हैप्पी भाग जाएगी जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी