खबरों के अनुसार एनसीबी एजाज खान से पूछताछ के बाद एनसीबी मुंबई के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही थी। जिसमें गौरव दीक्षित के घर के अलावा, अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानें शामिल थे। गौरत दीक्षित के घर से छापेमारी में एमडी और चरस मिला है।
गौरत दीक्षित टीवी शो 'मोहल्ला मोहब्बत वाला' में नजर आ चुके हैं। उन्होंने फिल्म फन कैन बी डेंजरस, बॉबी लव एंड लस्ट, बुलेट राजा और हैप्पी भाग जाएगी जैसी फिल्मों में भी काम किया है।