‘दुर्गावती’ को लेकर भूमि पेडनेकर ने क्यों कहा कि वह दबाव में हैं, यहां जानें

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (15:53 IST)
भूमि पेडनेकर जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दुर्गावती’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। ‘दुर्गावती’ तेलुगू हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘भागमती’ का हिंदी रीमेक है जिसमें ‘बाहूबली’ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने लीड रोल निभाया था। एक करप्शन केस को सुलझाते हुए वे एक हॉरर हाउस की मिस्ट्री में फंस जाती हैं।

‘दुर्गावती’ फिल्म भूमि पेडनेकर के लिए काफी खास है, क्योंकि वह फिल्म की एकमात्र लीड एक्टर हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में ‘दुर्गावती’ को लेकर बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि वे फिल्म को लेकर उत्साहित तो हैं ही, साथ ही वे थोड़े दबाव में भी हैं।



फिल्म के बारे में भूमि पेडनेकर ने कहा, “‘दुर्गावती’मुझे एक हॉरर स्पेस में लेकर जाएगी। मेरे लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण होगा और मेरे लिए ये फिल्म काफी स्पेशल भी है। ऐसा पहली बार हुआ है जब मेरे कंधों पर फिल्म की पूरी जिम्मेदारी है। ‘दुर्गावती’ के लिए मैं उत्साहित हूं और साथ ही दबाव भी महसूस कर रही हूं। अक्षय सर जीनियस हैं और मैं उनकी इज्जत करती हूं।”

अक्षय कुमार ने पिछले साल नवंबर में बतौर प्रेजेंटर फिल्म ‘दुर्गावती’ का ऐलान किया है। उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि ‘दुर्गावती’ में भूमि पेडणेकर लीड रोल निभाएंगी।

EXCITED to announce @bhumipednekar in & as #DURGAVATI. A scary-thriller, going on floor mid-January. Presented by #CapeOfGoodFilms and @itsBhushanKumar, produced by @vikramix and directed by Ashok. Need your love and luck @TSeries @Abundantia_Ent pic.twitter.com/VsOpXFN6YG

— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 30, 2019


पहले खबरें थी कि फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ आर माधवन एक अहम किरदार में नजर आएंगे। लेकिन अब माधवन को रितेश देशमुख ने रिप्लेस कर दिया है। फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।
 

‘दुर्गावती’ का निर्देशन भी ‘भागमती’ के निर्देशक अशोक ही करेंगे। अक्षय कुमार के अलावा भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा भी फिल्म के सह- निर्माता हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी