कर्ली टेल्स संग बात करते हुए सुनीता आहूजा ने कहा कि गोविंदा जिन लोगों के साथ बैठते हैं, वो बकवास बातें करते हैं, और मुझे वो पसंद नहीं हैं। मैं सुबह 3:30 बजे उठती हूं। चूंकि गोविंदा लगातार काम करते रहते हैं, तो इसलिए उनकी स्लीप साइकिल पूरी तरह बिगड़ गई है और आज तक वह खराब ही है।
सुनीता ने कहा, गोविंदा को बेवकूफ लोग बहुत पसंद है। वह चार बेवकूफ लोगों के साथ बैठता है, और फिर वे बकवास बातें करते रहते हैं, जो मुझे पसंद नहीं है। इससे अच्छा कि मैं अपनी एनर्जी किसी और काम में ही लगा लूं। मैं बेवकूफ लोगों पर अपनी एनर्जी बर्बाद करना पसंद नहीं करती।