बॉलीवुड एक्टर इरफान की मां सईदा बेगम ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 95 साल की सईदा लंबे समय से बीमार चल रही थीं। राजस्थान के टोंक के नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाली सईदा ने शनिवार को जयपुर में अपनी अंतिम सांसे लीं। लॉकडाउन के कारण इरफान खान अपनी मां की अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हो पाए उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अपनी मां को अंतिम विदाई दी।
जिसमें उन्होंने कहा कि उनका बेटा अपने 50वें जन्मदिन पर अपने जयपुर वाले घर पर आए लेकिन वो अपनी मां की ये इच्छा पूरी नहीं कर सके। बता दें कि इरफान खान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और अपने जन्मदिन के मौके पर वह अपनी बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे, जिसके चलते वो घर नहीं आ पाए।