महज शो-पीस के रूप में वे फिल्मों में नजर आईं और अब उन्हें करियर खत्म होने का डर सताने लगा है। वैसे जितनी उनमें प्रतिभा है उसके लिहाज से उनका करियर ज्यादा ही लंबा हो गया है, लेकिन अब युवा हीरोइनों की फौज ने जैकलीन के दरवाजे बंद कर दिए हैं।
जैकलीन फिल्म ही नहीं बनाएंगी, एक चैट शो का भी निर्माण करेंगी। यानी प्रोड्यूसर के रूप में वे अपनी पारी खेलने को तैयार है। हीरोइन नहीं तो प्रोड्यूसर ही सही, इसी बहाने फिल्म इंडस्ट्री में टिकी रहेंगी। वैसे यह बात इस पर निर्भर करती है कि प्रोड्यूसर के रूप में वे कितना टिक पाती हैं।