फिल्म 'गुड लक जेरी' का टीवी प्रीमियर 18 दिसंबर, 2022 को शाम 7 बजे स्टार गोल्ड 2 पर होगा। फिल्म की कहानी एक परेशान परिवार, ड्रग माफिया और पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए जाह्नवी कपूर ने कहा, जेरी ड्रग्स का सौदा करती है, लेकिन दिखने और व्यवहार में वह बहुत ही खूबसूरत है, मासूम-सी दिखने वाली यह लड़की बेहद चालाक है।
फिल्म के रीमेक होने पर जाह्नवी ने कहा, गुडलक जेरी एक रीमेक फ़िल्म है, हालांकि इसका हिंदी संस्करण एक अलग माहौल में निहित है और इसके साथ तालमेल बिठाने के लिए मैंने अपनी भूमिका में कुछ अपने ऑब्जरवेशन लाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि 18 दिसंबर को शाम 7 बजे स्टार गोल्ड 2 पर दर्शकों को फिल्म देखने में उतना ही मजा आएगा जितना मुझे जेरी का किरदार निभाने में आया।
जाह्नवी ने कहा, गुड लक जेरी एक युवा स्मार्ट लड़की के जीवन को दर्शाती है जो अपने नियंत्रण से परे परिस्थितियों के कारण अप्रिय स्थिति में फंस जाती है और उसे इससे बाहर निकलने के लिए गुड लक की सख्त जरूरत है। जेरी की तरह मुझे भी गुड लक की जरूरत है इसीलिए मैं अपनी हर फिल्म के रिलीज होने से पहले निश्चित रूप से भगवान की प्रार्थना करती हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya