film dono song khamma ghani: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पुनम ढिल्लो की बेटी पलोमा फिल्म 'दोनों' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मेकर्स अब फिल्म के गाने बैक टू बैक रिलीज कर रहे हैं।
हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'खम्मा घणी' रिलीज किया है। इस गाने को शंकर-एहसान-लॉय ने संगीतबद्ध किया है, जबकि गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। इस गाने को विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है ।
राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत 'दोनों' को कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या, अजीत कुमार बड़जात्या और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या कर रहे हैं। फिल्म दोनो 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।