Ranveer Singh Deepfake Video: बॉलीवुड के कई सेलेब्स डीपफेक का शिकार हो चुके हैं। देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच बीते दिनों आमिर खान का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक पॉलिटिकल पार्टी के लिए प्रचार करते नजर आ रहे थे। इसके बाद रणवीर सिंह का भी एक डीपफेक वीडियो सामने आया था।
ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर स्पोक्सपर्सन ने कहा, जी हां, हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उस हैंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जो रणवीर सिंह के एआई जनरेटेड डीपफेक वीडियो को प्रमोट कर रहा था।