सुशांत केस : ड्रग पेडलर से अपनी मां के फोन से बात करती थीं रिया चक्रवर्ती!

सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (17:53 IST)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है। रिया चक्रवर्ती लगातार जमानत के लिए कोर्ट में गुहार लगा रही है लेकिन अभी कामयाबी नहीं मिली है। रिया अभी जेल में हैं लेकिन इस मामले में कई बातें सामने आ रही हैं।

 
खबरों के अनुसार एनसीबी ने एक विशेष जानकारी हासिल की है कि रिया चक्रवर्ती अपनी मां संध्या चक्रवर्ती के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी और ड्रग्स के बारे में बात कर रही थी। एजेंसी ने फोन को जब्त कर लिया है और इससे डेटा को फिर से हासिल कर लिया है। 
 
खबरों के मुताबिक, रिया के घर पर एनसीबी की रेड के समय पर एक लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया गया था। इस फोन और लैपटॉप के डेटा से कुछ वॉट्सएप ग्रुप सामने आए जिनमें कथित तौर पर ड्रग्स को लेकर बात हुई थी। कहा जा रहा है कि रिया का दूसरा फोन जो उनकी मां के नाम पर है उसका डेटा भी रिकवर कर लिया गया है।
 
हाल ही में खबर आई थी कि रिया ने एनसीबी को पूछताछ के दौरान कई स्टार्स के नाम बताए जो ड्रग्स लेते हैं। इस लिस्ट में दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम शामिल है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी