जॉर्ज क्लूनी की पत्नी अमल ने एंजेलिना को इस ब्रिटिश फिलेंथ्रोपिस्ट से मिलवाया था। दोनों की मुलाकत के बाद उन्हें एक-दूसरे में इंट्रेस्ट आने लगा और दोनों की कई रूचियां भी मिलती-जुलती थीं। पिछले एक साल से दोनों रिलेशनशिप में हैं और एंजेलिना इनसे शादी कर लंदन में उनके और अपने बच्चों के साथ घर बसाना चाहती हैं।