'वोग इंडिया मैगजीन' को दिए इंटरव्यू में सोनम ने बताया कि उनके लिए शुरुआती तीन महीने मुश्किलों भरे रहे हैं। कोई आपकों नहीं बताता कि यह कितना मुश्किल है। सब आपको बस यही कहते हैं कि ये कितना बेहतरीन है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह प्रॉपर फूड या व्यायाम करने की कोशिश करने के बजाय खुद को स्वस्थ रखने पर ध्यान दे रही हैं।
बता दें कि 21 मार्च को सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घोषणा की थी कि, वो जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने अपने मैटरनिटी फोटोशूट से कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, 'चार हाथ, आपको सबसे अच्छी तरह से उठाने के लिए हैं। दो दिल, वह आपके साथ, हर कदम पर एक सुर में होगा। एक परिवार, जो आपको प्यार और समर्थन से सराबोर कर देगा। हम आपका स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।'