अब जानकारी सामने आ रही है कि सोनाक्षी की इस वेब फिल्म की कहानी दहेज प्रथा के इर्द-गिर्द बुनी गई है। खबरों के मुताबिक, फिल्म 'बुलबुल तरंग' की कहानी एक सामाजिक कुप्रथा दहेज पर आधारित होगी। फिल्म 'बुलबुल तरंग' एक व्यंगात्मक सोशल ड्रामा है, जो दहेज प्रथा के इर्द-गिर्द घूमती है।
सोनाक्षी इस फिल्म में एक छोटे शहर की बिंदास और जिंदादिल लड़की का किरदार निभा रही हैं। सोनाक्षी एक ऐसी लड़की के किरदार में दिखेंगी, जो समाज में फैली कुप्रथाओं को बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह एक आधुनिक जमाने की फिल्म होगी।
बताया जा रहा है कि जब फिल्म के लिए सोनाक्षी को अप्रोच किया गया, तो उन्हें इसका आइडिया काफी पसंद आया। फिल्म की पटकथा और फिल्म में मिली भूमिका सोनाक्षी को पसंद आई है। खबरों की मानें तो फिल्म बनाने का पूरा आइडिया सोनाक्षी के दिल को छू गया और इस इसके लिए उन्होंने तुरंत अपनी हामी भर दी है।