बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी सुशांत की मौत पर शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा इमोशनल पोस्ट लिखा है। सनी लियोनी ने लिखा, 'आज इस समाचार को सुनकर बहुत दुखी हूं। अत्यधिक दुख की वजह से समझ नहीं आ रहा है कि क्या लिखूं क्या नहीं। अब भी इसे समझने की कोशिश कर रहीं हूं कि ऐसा क्यों किया।'
सनी आगे लिखती हैं कि 'मैंने बहुत से लोगों को दूसरे लोगों को डिप्रेशन के लिए एडवाइस देते हुए देखा है और पॉजिटिव रहने की बात करते हैं, लेकिन कई बार मुस्कराना बहुत मुश्किल तो हंसना अंसभव लगता है। इतना ही नहीं खुशी को भी महसूस करना मुश्किल सा लगता है। अच्छी चीजें ढूंढना बहुत मुश्किल होता है।'
सुशांत के निधन से दुखी सनी लियोनी उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, सुशांत सिंह राजपूत कि इस दुनिया में आपके लिए आखिरी विकल्प अपनी जिंदगी को खत्म करना ही बचा था। लेकिन मुझे लगता है कि सुशांत अपनी खुशी हासिल कर ही लेंगे लेकिन आप पीछे छोड़ गए हैं वह हमेशा आपके जाने से दुखी रहेंगे। जो आपको अब कभी नहीं देख पाएंगे। भगवान आपके परिवार को ताकत दे।'