20 दिसंबर को तैमूर एक वर्ष के हो जाएंगे, इसके पहले ही उनका प्री बर्थडे-सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। पूरा परिवार वहां मस्ती कर रहा है। तैमूर जहां पापा सैफ के साथ हॉर्स-राइडिंग करते नज़र आ रहे हैं, वहीं करिश्मा और करीना भी घर के बच्चों के साथ एंजॉय कर रही हैं।
करिश्मा कपूर जब से पाटौदी पैलेस पहुंची हैं, तभी से वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही हैं। करिश्मा ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। सेलिब्रेशन के लिए पूरे पाटौदी पैलेस को सजाया गया है।