मार्वल सिनेमौटिक यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थॉर : लव एंड थंडर' भारत में 7 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के लिए दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं भारत में फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे मार्वल्स के फैंस खूश हो जाएंगे।
इस फिल्म के नॉन-स्टॉप शोज रखने की योजना बनाई गई है। यानि दर्शक किसी भी वक्त जाकर इस फिल्म को देख सकते हैं। हालांकि, यह कुछ चुनिंदा थिएटर्स के लिए ही है। चुनिंदा सिनेमाघरों में इसके 96 घंटे के लगातार शो रखे गए है। इस फिल्म का पहला शो 7 जुलाई की रात सवा 12 शुरू होगा।
ये फिल्म साल 2011 में आई फिल्म थॉर का चौथा पार्ट है, जिससे थंडर का देवता यानी क्रिस हेम्सवर्थ पूरे तीन साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऑस्कर-विजेता तायका वेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ के साथ टेसा थॉम्पसन, नताली पोर्टमैन और क्रिश्चियन बेल, जैसे कई बड़े कलाकार हैं। भारत में यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है।