विद्या बालन की 'शेरनी' का टीजर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

Webdunia
सोमवार, 31 मई 2021 (14:12 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म 'शेरनी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में विद्या एक फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आएंगी जो कि बाघों का अवैध शिकार करने वाले शिकारियों से मोर्चा लेंगी।

 
बीते दिनों फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था। वहीं अब फिल्म 'शेरनी' का टीजर रिलीज हो गया है। विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का टीजर रिलीज किया। 20 सेकेंड के इस टीजर में विद्या का अलग ही अवतार नजर आ रहा है। 
 
टीजर में विद्या जंगल में घूमती नजर आ रही हैं। साथ ही वह कहती हैं कि जंगल कितना ही बड़ा क्यों न हो, शेरनी अपना रास्ता बना ही लेती है।
 
टीजर शेयर करते हुए विद्या ने कैप्शन में लिखा, 'शेरनी को अपना रास्ता पता होता है। क्या शेरनी की दहाड़ सुनने के लिए तैयार हैं। यह है ऑफिशियल टीजर। ट्रेलर 2 जून को जारी होगा। शेरनी को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
 
यह फिल्म अमित मसुर्कर द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। फिल्म में विद्या बालन के साथ-साथ शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज और ईला अरुण जैसे कलाकार शामिल हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख