बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कुछ दिनों पहले वह मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में गई थीं, जहां उन्हें साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ खूब तस्वीरें खिंचवाते देखा गया था। अब ताजा खबरों की मानें तो सारा और विजय जल्द ही बड़े पर्दे पर साथ नजर आ सकते हैं।
एक तेलुगु निर्माता दोनों को साथ लाने की तैयारी में हैं। पिछले कुछ समय में सारा और विजय के बीच अफेयर तक की खबरें सामने आ चुकी हैं। अब उनकी बढ़ती नजदीकियों की वजह भी पता चल गई है। बताया जा रहा है कि सारा और विजय की जोड़ी एक फिल्म में नजर आने वाली है। एक तेलुगु निर्माता ने इस सिलसिले में दोनों से बातचीत की है।
सारा और विजय ने फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है, पर इसकी घोषणा कुछ महीनों बाद होगी। फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' फेम विजय देवरकोंडा को सारा काफी पसंद करती हैं। वह उनके प्रति अपनी दीवानगी जाहिर भी कर चुकी हैं। पिछले महीने सारा ने उनके साथ इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'फैन मोमेंट।'
सारा के तस्वीर पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। साउथ में विजय देवरकोंडा की तूती बोलती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री भी उनका स्वागत करने के लिए बाहें फैलाए खड़ी है। विजय जल्द ही चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'लाइगर' में नजर आएंगे और अब वह सारा के साथ भी हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं।