Corona India Update: भारत में कोरोनावायरस (coronavirus) संक्रमण के 636 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,394 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों की अवधि में केरल में 2 और तमिलनाडु में 1 मरीज की संक्रमण से मौत हो गई।
ठंड से बढ़ी मरीजों की संख्या : पिछले साल 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी लेकिन ठंड और वायरस के नए स्वरूप के कारण मामलों में तेजी आई है। महामारी के चरम पर प्रतिदिन लाखों मामले सामने आ रहे थे। वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग 4 वर्ष में देशभर में कोरोनावायरस से करीब 4.50 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई।