अमेरिका में 30 करोड़ लोगों का हुआ Vaccination, 65 प्रतिशत लोगों को लगी कम से कम एक खुराक

Webdunia
शनिवार, 19 जून 2021 (09:14 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की कि देश में उनके कार्यभार संभालने के बाद से 150 दिन में कोरोना वायरसरोधी टीकों की 30 करोड़ खुराक लगाई गईं। बाइडन ने इसका श्रेय वैज्ञानिकों, कंपनियों, अमेरिकी लोगों और उनकी सरकार के प्रयासों को दिया। राष्ट्रपति ने कहा कि 65 प्रतिशत वयस्कों को कम से कम एक खुराक लग गई है जिससे उम्मीद है कि इस बार गर्मियों में हालात अपेक्षाकृत सामान्य रहेंगे, कारोबार फिर से खुलेंगे और नियोक्ता भर्तियां करेंगे।

ALSO READ: मुंबई में Vaccination में फर्जीवाड़ा, 390 लोगों को लगाया टीका, 4 गिरफ्तार
 
राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले साल की तुलना में अगली गर्मियों में स्थिति अलग होगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि इस बार गर्मियां खुशियां लेकर आएं। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि अमेरिका में 1 जून तक 30 करोड़ 50 लाख खुराकें दी गई थीं। लगभग 14 करोड़ 16 लाख लोगों या अमेरिका की 42.6 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

ALSO READ: राजस्थान में vaccination अभियान ने पार किया 2 करोड़ का आंकड़ा
 
अमेरिका में करीब 2 सप्ताह पहले करीब 20 लाख लोगों को प्रतिदिन टीके लग रहे थे, लेकिन इस गति में अब कमी आई है जिसके कारण 70 प्रतिशत आबादी का 4 जुलाई तक कम से कम आंशिक टीकाकरण कर दिए जाने का बाइडन का लक्ष्य संकट में नजर आ रहा है।



बाइडन प्रशासन का कहना है कि 70 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य भले ही पूरा न पाए, लेकिन इसका अमेरिका के समग्र रूप से पटरी पर लौटने पर बहुत कम प्रभाव पड़ेगा।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख