केरल में चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे स्कूल, सरकार ने दिए इस बात के संकेत

Webdunia
सोमवार, 9 अगस्त 2021 (16:34 IST)
प्रमुख बिंदु
तिरूवनंतपुरम। केरल सरकार ने कहा है कि प्रदेश में बच्चों के पूर्ण टीकाकरण के बाद वह चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को दोबारा खोले जाने पर विचार करेगी, लेकिन यह केंद्र सरकार और संबंधित कोविड-19 विशेषज्ञ एजेंसियों की मंजूरी के तहत होगा। सामान्य शिक्षामंत्री वी. सिवनकुट्टी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ALSO READ: उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल
 
सिवनकुट्टी ने कहा कि ऑनलाइन और डिजिटल कक्षाएं स्थायी समाधान नहीं हैं और प्रदेश में बच्चों के टीकाकरण के बाद स्कूलों को दोबारा खोले जाने पर विचार किया जा सकता है। मंत्री ने विधानसभा में कहा कि दूसरे प्रदेशों में स्कूलों को खोले जाने संबंधी रिपोर्ट हमने देखी है। हम लोगों को सबसे पहले बच्चों का टीकाकरण करने की जरूरत है और इस मामले में केंद्र एवं राज्य सरकारों के विभिन्न दिशानिर्देशों का पालन किया जाना है।

ALSO READ: दिल्ली में कब से खुलेंगे स्कूल, मनीष सिसोदिया ने दिया बड़ा बयान...
 
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं संबंधित कोविड-19 विशेषज्ञ समितियों तथा एजेंसियों की मंजूरी के बाद राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोले जाने के विकल्प पर विचार करेगी। विधानसभा में सिवनकुट्टी विधायक रामचंद्रन कडन्नापल्ली द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख