अहमदाबाद। कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे को लेकर पार्टी में मचे घमासान के बीच राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद समेत अपने चार वरिष्ठ नेताओं को कथित तौर पर बगावती तेवर अपना रहे स्थानीय नेताओं को समझाने-बुझाने और मनाने के अभियान में लगाया है।
आजाद को अहमदाबाद के कुछ क्षेत्रों में यह जिम्मेदारी दी गई है, जबकि असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को उत्तर गुजरात, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक को सौराष्ट्र जबकि बीके हरि प्रसाद को दक्षिण गुजरात की जिम्मेदारी दी गई है।
बताया जा रहा है कि ये नेता पहले चरण के टिकट वितरण से नाराज तथा दूसरे चरण के लिए टिकट तय करने के क्रम में बगावती तेवर अपना रहे स्थानीय नेताओं और प्रत्याशियों को समझा बुझा रहे हैं। (वार्ता)