बारिश का मौसम घरों के फर्नीचर के लिए थोड़ा नासाज होता है। इस समय बारिश का पानी लगने के कारण दीमक लगना, लकड़ी फूलना, लकड़ी सड़ना इत्यादि ऐसी स्थिति हो जाती है कि घर की शोभा बढ़ने वाले इन लकड़ी के सामानों की स्थिति खराब और खस्ता हो जाती है। इसलिए बरसात में इन फर्नीचरों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कुछ जरूरी टिप्स -
6 लकड़ी की अलमारियों में खानों, दराजों में बारीक कीड़ों से बचने के लिए नेप्थलीन बॉल्स, कपूर या नीम डालकर रखें।