Raita Recipe: अभी तक आप लोगों ने घिया, खीरा, बूंदी, पाइनापल आदि चीजों से बना रायता कई बार खाया होगा, लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहतरीन और अनोखे स्वाद वाला रायता। जी हां, इस रायते का स्वाद घर में सभी को बहुत ही पसंद आएगा। खासकर बच्चों के लिए यह हेल्दी रायता बहुत ही लाभकारी होगा। तो आइए आज इस रेसिपी के माध्यम से हम जानते हैं एक खास तरह का रायता बनाने की सरल विधि...
तो देर किस बात कि आज ही ट्राय करें और नोट करना ना भूलें, पके केले का टेस्टी रायता बनाने की रेसिपी।
स्वादिष्ट केले का रायता : Banana Raita Recipe
सामग्री :
2 केले
2 कप ताजा दही
1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1/2 छोटा चम्मच भूना जीरा पाउडर
1/2 छोटा चम्मच शकर
नमक स्वाद के अनुसार
परोसने के लिए बारीक कटा हरा धनिया।
विधि :
घर पर केले का रायता बनाने के लिए सबसे पहले दो पके केले लेकर उन्हें छिलकर काट कर एक बर्तन में अलग रख दें।
अब एक बाउल में दही लेकर फेंट लें।
उपरोक्त सभी मसाला सामग्री डालकर अच्छी तरह मिक्स लें।
फिर रायते में केले के टुकड़े डालकर अच्छे से मिला लें।
ऊपर से हरा धनिया डालें।
अब तैयार रायते को ठंडा होने के लिए थोड़ी देर फ्रिज में रख दें।
अच्छी तरह से ठंडा होने पर छोटे-छोटे बाउल में भरकर चिल्ड केला रायता सर्व करें।
नोट : इस रायते को और अधिक लाजवाब बनाने के लिए आप ऊपर से सरसों और खड़ी लाल मिर्च का तड़का लगाकर सजा सकते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।