बजरंग दल की स्थानीय इकाई के संयोजक प्रवीण दरेकर ने दावा किया कि दत्त नगर में करीब 30 साल पुरानी गोशाला की गायों को नगर निगम की गोशाला में ले जाए जाने के दौरान एक गाड़ी में 20-25 गायों को चढ़ाया गया था जिससे पांच से सात गायें घायल हो गईं। इस घटनाक्रम से हिंदू समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो नगर निगम कर्मियों ने उनके साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया।
नगर निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में नागरिकों की शिकायत पर गायों के जिस बाड़े को हटाया गया, उसके निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन से किसी तरह की मंजूरी नहीं ली गई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें विवाद के दौरान नगर निगम के 2-3 कर्मचारियों से मारपीट की सूचना मिली है, लेकिन यह बात भी सामने आ रही है कि झगड़े में दोनों पक्ष शामिल थे।