उत्तर कोरिया ने रविवार को अपना अब तक का सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया और अत्याधुनिक हाइड्रोजन बम बनाने का दावा किया जिसे अंतरप्रायद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल पर लोड किया जा सकता है। ब्रिक्स ने यहां समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान जारी श्यामन घोषणा पत्र में उत्तर कोरिया द्वारा किए गए परमाणु परीक्षण की कड़े शब्दों में निंदा की।
उत्तर कोरिया के इस कदम को लेकर हो रही उसकी वैश्विक आलोचना के बीच ब्रिक्स देशों का ये कड़ा बयान आया है। महत्वपूर्ण बात यह कि यह उस दिन आया, जब चीन ने कहा कि उसने प्योंगयांग के सबसे बड़े परमाणु हथियार परीक्षण को लेकर आधिकारिक रूप से उत्तर कोरिया से अपना विरोध दर्ज कराया है।