खबरों के अनुसार, मॉरिसन ने यह खुलासा पब्लिक सेफ्टी और नेशनल सिक्योरिटी को लेकर बनी कनाडाई संसदीय समिति की सुनवाई में किया। मॉरिसन ने संसदीय पैनल में कहा कि उन्होंने अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट को बताया था कि इस मामले में भारत के गृहमंत्री शामिल हैं।
मॉरिसन ने कहा कि अमेरिकी अखबार को भारत-कनाडा मीटिंग से जुड़ी जानकारी उन्होंने ही दी थी। मॉरिसन ने कहा, वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार ने मुझे फोन किया और पूछा कि क्या यह (अमित शाह) वही शख्स हैं। मैंने कहा कि हां, यह वही हैं।