'गीता' के कारण न्यूजीलैंड की उड़ानें रद्द

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (09:11 IST)
वेलिंग्टन। एयर न्यूजीलैंड ने चक्रवाती तूफान 'गीता' के चलते मंगलवार को राजधानी वेलिंग्टन से उड़ने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया।
 
राष्ट्रीय जहाज कंपनी ने कहा कि मौसम विभाग ने देश में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है और तूफान के कारण हवाएं 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। तूफान के चलते दोपहर दो बजकर 45 मिनट के बाद से सभी उड़ाने रद्द कर दी जाएगी।
 
प्रधानमंत्री जेसिंदा आर्डन ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सेना की तैनाती की गई है और राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा कार्यालय भी स्थानीय लाेगों की मदद के लिए वहां मौजूद है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों को संदेश देना चाहती हूं कि कृपया स्थानीय चेतावनी पर नजर रखें और फिलहाल किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें।
 
तूफान गीता ने पिछले सप्ताह फिजी प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित द्वीपीय देश टोंगा में तबाही मचाई थी। तूफान के कारण 40 से अधिक स्कूलों को बंद कर दिया गया है और लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी