बेंगाजी। लीबिया में आतंकवादियों ने अल-वाहा तेल कंपनी की पाइपलाइन में शनिवार को आग लगा दी जिसके कारण प्रतिदिन 70,000 बैरल और 100,000 बैरल तेल नुकसान होने का अनुमान है। इस घटना से दुनियाभर में तेल के दाम और तेजी से बढ़ने की आशंका है।
आग उत्तर-पश्चिम मराडा से 21 किलोमीटर दूर उसी क्षेत्र में लगी है, जहां गत दिसंबर महीने में तेल पाइपलाइन में आग लगी थी। उस समय भी प्रतिदिन 70,000 बैरल से 100,000 बैरल का नुकसान हुआ था।