जानकारी के मुताबिक, पुलिस और डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने जांच के बाद वाइंस्टीन पर दो अलग-अलग महिलाओं के साथ रेप और यौन उत्पीड़न के आरोप तय हैं। इनमें एक मामला 2004 और दूसरा 2013 का है। वाइंस्टीन दोनों ही महिलाओं से अपने व्यवहार के लिए माफी मांग चुके हैं, लेकिन बिना-सहमति के सेक्स के आरोपों से इनकार कर चुके हैं।
ये दिग्गज अभिनेत्रियों हुई थी हार्वे का शिकार : इसके बाद ही ग्वेनेथ पाल्ट्रो, एलिसा मिलानो, रोज मैक्गोवान, एश्ले जड, सलमा हाएक समेत कई हॉलीवुड अभिनेत्रियों ने वाइंस्टीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस रिपोर्ट के बाद एक-एक कर करीब 50 महिलाओं ने ये माना कि हार्वी ने उन्हें काम देने के बहाने गलत तरीके से छुआ और उनके साथ छेड़छाड़ की।
क्या कहा था ऐशली जूड ने : मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐशली जूड ने बताया कि 20 साल पहले हार्वी ने काम देने के बहाने मुझे अपने बंगले पर बुलाया था। जब मैं वहां पहुंची, उसने सिर्फ तौलिया लपेट रखा था और मेरे पहुंचने पर वो मुझसे मसाज करने की जिद करने लगा। उसके बाद कई बार वो मुझे होटल के अपने कमरे में बुलाकर आपत्तिजनक काम करने के लिए मजबूर करता था।