Narendra Modi invited to Russia's Victory Day parade: रूस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी पर विजय की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर 9 मई (Russia's May 9 Victory Day Parade) को आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उप विदेश मंत्री आंद्रे रुदेंको ने यह जानकारी दी।
मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया था : इससे पहले उन्होंने 2019 में एक आर्थिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए सुदूर पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक का दौरा किया था। पिछली यात्रा के दौरान मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया था। पुतिन ने पहले ही भारत आने के लिए मोदी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। हालांकि पुतिन की यात्रा की तारीखों का अभी खुलासा नहीं किया गया है। पुतिन और मोदी नियमित संपर्क बनाए रखते हैं, हर दो महीने में एक बार टेलीफोन पर बातचीत करते हैं। दोनों नेता खासकर अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान व्यक्तिगत रूप से मिलते भी हैं।(भाषा)