मुठभेड़ में 1 सैनिक सहित 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 83 लोग घायल हो गए जिनका उपचार हो रहा है।
मुठभेड़ में बम से हमला करने वाले 7 हमलावरों के साथ 13 आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों ने वापस लौटते समय स्थानीय लोगों पर हमला किया।
मैदुगुरी में हुए इस हमले को अप्रत्याशित माना जा रहा है, क्योंकि सरकार ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने स्थायी युद्धविराम के उद्देश्य से विद्रोहियों के साथ बातचीत करने का फैसला लिया है। सरकार ने यह खुलासा नहीं किया कि वह बोको हराम के किस समूह के साथ बातचीत कर रही है और उसके किस समूह ने रविवार रात हमला किया था। (वार्ता)