ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच में शामिल होने के लिए स्विट्जरलैंड जाने से पहले व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'ऐसा भविष्य में किसी समय, 10 से 12 साल में होगा।'
उन्होंने इसे प्रवासियों की कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहन करार देते हुए कहा कि उनसे कहिए कि उन्हें चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। इससे अमेरिका में नाबालिग उम्र में आए बिना दस्तावेज वाले करीब 6,90,000 प्रवासियों को लाभ होने की उम्मीद है। इनमें हजारों प्रवासी भारतीय मूल के हैं। हालांकि एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बाद में कहा कि इस मामले पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।