फिलिस्तीनियों को संरक्षण देने वाले प्रस्ताव पर अमेरिका निश्चित करेगा वीटो : हेली
शुक्रवार, 1 जून 2018 (10:32 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली का कहना है कि गाजा और वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के संरक्षण की बात करने वाले संयुक्त राष्ट्र के मसौदा प्रस्ताव पर अमेरिका निश्चित ही वीटो करेगा।
राजनयिकों का कहना है कि शुरुआत में इस संबंध में देरी के फैसले के बाद, परिषद में अंतत: शाम सात बजे (स्थानीय समय) वोट होने की संभावना है। (वार्ता)