ट्रंप की बहू ने खोला संदिग्ध लिफाफा, अस्पताल में भर्ती

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (09:21 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू वेनेसा ट्रंप को एक संदिग्ध पाउडर लगा लिफाफा खोलना खासा महंगा पड़ गया। लिफाफा खोलने के बाद उन्हें तुंरत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना के बाद संदिग्ध लिफाफे और उस पर लगे सफेद पदार्थ की जांच की जा रही है।
 
अमेरिकी समय के अनुसार सुबह 10 बजे सुबह दस बजे संदिग्ध लिफाफे को राष्ट्रपति के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के मैनहेटन घर के पते पर भेजा गया था। इस लिफाफे को वेनेसा ट्रंप ने खोला। लिफाफा खोलते ही वेनेसा को उल्टी जैसा लगने लगा और सांस लेने भी परेशानी होने लगी। इस पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। 
 
पुलिस के अनुसार वेनेसा की हालत अब ठीक है और पाउडर से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि संदिग्ध लिफाफे पर लगा सफेद पाउडर किस चीज का बना हुआ है। पुलिस लिफाफा भेजने वाले की तलाश कर रही है। (एजेंसी) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी