क्या बांग्लादेश में होगा तख्तापलट? बड़े आतंकवादी हमले की चेतावनी भी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 25 मार्च 2025 (12:59 IST)
Terrorist attack warning in Bangladesh: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपदस्थ करने के बाद से बांग्लादेश के हालात काफी बुरे हो गए हैं। वहां न तो अल्पसंख्यक हिन्दू सुरक्षित हैं न ही लोगों का व्यवसाय सुरक्षित है। तख्तापलट से बांग्लादेश का गारमेंट उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहां फैक्ट्रियां बड़ी संख्‍या में बंद हो गई हैं। मजदूरों को वेतन भी नहीं मिल रहा है। अब सेना प्रमुख वकार उज जमां ने आशंका जताई है कि बांग्लादेश में बड़े आतंकवादी हमले हो सकते हैं। बांग्लादेश में एक बार फिर तख्‍तापलट की खबरें भी चल रही हैं। 
 
सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं : राजधानी ढाका में सेना के वरिष्ठ कमांडर्स से बातचीत के दौरान सेना प्रमुख जनरल वकार खुफिया जानकारी के हवाले से चेतावनी जारी की है कि अगले सप्ताह देश में आतंकवादी हमले हो सकते हैं। वकार के बयान को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बांग्लादेश में चुनाव को लेकर भी चर्चाएं तेज हो चुकी हैं। वकार ने सैन्य अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। हालांकि आंतरिक सरकार की ओर से इस संबंध कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ALSO READ: पोल खुलने से तिलमिलाए अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश के राजदूत ने भारत को लेकर कह दी बड़ी बात
 
बताया जा रहा है कि वकार ने अमेरिकी सीनेटर्स के साथ हुई बैठक का भी जिक्र किया, जहां बांग्लादेश में बढ़ते चरमपंथ का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था। उन्होंने कहा कि हमें अपराधों पर बात करनी होगी, उन्हें रोकना होगा। हमें इस संबंध निर्णायक कदम उठाने होंगे।  ALSO READ: बांग्लादेश में छात्रों ने बनाई राजनीतिक पार्टी, भारत पाक समर्थक राजनीति के लिए जगह नहीं
 
क्या फिर होगा तख्तापलट : इस बीच, यह भी खबरें चल रही हैं बांग्लादेश में एक बार फिर तख्तापलट हो सकता है। कहा जा रहा है कि सेना मोहम्मद युनूस को सत्ता से बेदखल कर सकती है। दरअसल, छात्रों के नवगठित राजनीतिक दल एनसीपी के इस आरोप से बांग्लादेश में खलबली मची हुई है। ALSO READ: बांग्लादेश में युनूस सरकार को बड़ा झटका, स्टूडेंट लीडर नाहिद इस्लाम ने दिया इस्तीफा
 
एनसीपी का कहना है कि सेना अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की बहाली की योजना बना रही है। इसके विरोध में एनसीपी ने शनिवार को ढाका विश्वविद्यालय परिसर में विरोध रैलियां कीं तथा सैन्य समर्थित साजिश को किसी भी कीमत पर विफल करने की कसम खाई। छात्रों ने शेख हसीना और उनके साथियों को मुकदमा चलाकर फांसी देने की भी मांग की। हालांकि सेना ने एनसीपी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया कि सेना अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग की बहाली की योजना बना रही है। सेना ने इन आरोपों को हास्यास्पद और मनगढंत कहानियां बताया।
 
चुनाव दिसंबर में : बांग्लादेश के सूचना सलाहकार महफूज आलम ने कहा कि चुनाव निर्धारित समय पर दिसंबर में होंगे और उन्होंने सभी दलों से इसकी तैयारी करने का आग्रह किया। मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने कहा है कि चुनाव समय पर होंगे। चुनाव इस साल दिसंबर में संभावित हैं। एक समयसीमा पहले ही तय कर दी गई है और चुनाव उसी समय सीमा के भीतर होंगे। सभी को चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। महफूज ने कहा कि राजनीतिक दल अगर जिम्मेदारी से काम करें, तोड़फोड़ रोकें और राज्य के अंग उचित सहयोग करें, तो चुनाव सही समय पर होंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी