आईपीएल की इस छोटी नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की धमक रही। टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रुक के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी। हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर लगातार तीन शतक का रिकॉर्ड बनाने वाले ब्रुक का बेस प्राइस (आधार मूल्य) डेढ़ करोड़ रुपये था।
चेन्नई के इस फैसले के पीछे उसकी भविष्य की योजना साफ झलकती है कि जब महेंद्र सिंह धोनी अलविदा कहेंगे तो कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिये ज्यादा मशक्कत नहीं होगी।मुंबई इंडियंस की टीम पिछले दो वर्षों से बदलाव के दौर से गुजर रही है और उसने पिछले सत्र में बड़ी नीलामी में कुछ अटपटे फैसले किये लेकिन अब उन्होंने स्टोक्स के कौशल की बराबरी वाले कैमरन ग्रीन को खरीदा।
चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदे बेन स्टोक्स (16.25 करोड़ रूपये), अजिंक्य रहाणे (50 लाख रूपये)। धोनी का बिल्कुल सरल मंत्र है कि सीनियर खिलाड़ियों पर निर्भर करो। आईपीएल अब होम एंड अवे प्रारूप में वापसी करेगा तो टीम को चेपक पर सात घरेलू मैच खेलने होंगे जो बल्लेबाजों के लिये मददगार नहीं होगी।
मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन (17.50 करोड़ रूपये), जॉय रिचर्डसन (1.50 करोड़ रूपये) को खरीदा। पिछली बार निराशाजनक फैसलों से उबरते हुए उन्होंने कैमरन ग्रीन के रूप में आदर्श खिलाड़ी खरीदा जो 23 साल का है और टीम की योजना में फिट बैठता है।इस बोली के साथ कैमरून ग्रीन आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए।
सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रुक (13.25 करोड़ रूपये), मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रूपये) और हेनरिच क्लासेन (5.25 करोड़ रूपये) को खरीदा।टीम के पास 42 करोड़ से ज्यादा रूपये की राशि थी और उन्होंने इंग्लैंड के ब्रुक तथा भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को खरीदने में 20 से ज्यादा करोड़ रूपये खर्च कर दिये।