विराट कोहली ने IPL के बीच लिया बड़ा एक्शन, इंस्टाग्राम से हटाए करोड़ो की कमाई वाले पोस्ट

कृति शर्मा
गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (17:51 IST)
विराट कोहली! एक ऐसा खिलाड़ी जिस पर हर एक भारतीय को गर्व है कि वे हमारे देश के लिए खेलते हैं, दुनिया भर के खिलाड़ी, सिर्फ क्रिकेट के ही नहीं, अन्य खेलों के भी, उनका आदर सम्मान करते हैं, उनके पास कुछ पल बिताने के लिए, कहानियां सुनने के लिए, प्रेरित होने के लिए इंतजार करते हैं। सोशल मीडिया पर वे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी भी हैं। विराट के इंस्टाग्राम पर 271 मिलियन और एक्स पर 67.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं जिसकी वजह से बड़ी बड़ी कंपनियां उनसे प्रचार के लिए मिलती हैं, ब्रांड एडॉर्स्मेंट से उनकी करोड़ो में कमाई होती है, कुछ डेढ़ एक साल से उनका इंस्टाग्राम पेज भी ज्यादातर विज्ञापनों और ब्रांड प्रमोशन के वीडियो से ही भरा हुआ होता था, वे न अपना कुछ पर्सनल डालते थे, न टीम के बारे में, यहां तक कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बारे में भी कुछ नहीं पोस्ट किया था।

लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। इस वक्त विराट कोहली आईपीएल में धूम मचा रहे हैं, उनकी टीम जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, ऐसा लग रहा है कि वे बेंगलुरु को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी दिला कर ही रहेंगे।




इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से सारे ब्रांड प्रमोशन और Ads को इंस्टाग्राम के एक फीचर के जरिए अपने मैन फोटो ग्रीड से हटाकर रील सेक्शन में शिफ्ट कर दिया है या Archives में डाल दिया है। जिसे देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं, अब उनके मैन ग्रीड पर जीम के, क्रिकेट के और पर्सनल लाइफ के फोटो नजर आ रहे हैं।




हालांकि उन्होंने ऐसा क्यों किया, यह वजह अब तक पता नहीं चल पाई है, लेकिन फैंस ने अनुमान लगाया है कि शायद उनका उस ब्रांड से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है, शायद वे अपने मैंन ग्रीड को Ad Free रखना चाहते हों और शायद वे उसे अपने Ventures के लिए जगह देना चाहते हों, क्योंकि उन्होंने Gurugaon में शुरू होने वाला One8 का वीडियो नहीं हटाया है।


जो भी हो, उनके फैंस को Ads हटने के बाद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट नीट एंड क्लीन लग रहा है जिसे देखकर वे बहुत खुश हैं। 

<

Virat Kohli Instagram feed looks afresh pic.twitter.com/aHJoIzxkg9

— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) April 9, 2025 >
<

Virat Kohli's Instagram feed is now ad-free.  pic.twitter.com/efjLhdmB2s

< — Prathamesh Avachare (@onlyprathamesh) April 8, 2025 >
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख