जम्मू कश्मीर में रहस्यमयी मौतों से प्रभावित राजौरी के सुदूर गांव में बावड़ी के पास आवाजाही बंद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 20 जनवरी 2025 (11:25 IST)
Mysterious deaths in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के एक सुदूर गांव में 3 परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमयी ढंग से मौत (mysterious death) की जांच के बीच अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र में बावड़ी के पास घेराबंदी कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक झरने के पानी में कुछ कीटनाशक पाए गए हैं।
 
बावड़ी के पानी के नमूनों में कुछ कीटनाशकों की मौजूदगी : अतिरिक्त उपायुक्त (कोटरांका उपखंड) दिल मीर ने राजौरी जिले के बधाल गांव में बावड़ी की घेराबंदी करने और वहां 24 घंटे 2 से 3 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने का आदेश दिया है। अतिरिक्त उपायुक्त मीर ने एक आदेश में कहा कि बधाल गांव के बावड़ी से लिए गए पानी के नमूनों में कुछ कीटनाशकों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। उक्त बावड़ी की घेराबंदी कर दी गई है।ALSO READ: जम्मू के गांव में रहस्यमयी बीमारी से 16 लोगों की मौत, अधिकारी भी हैरान
 
उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि गांव की आदिवासी आबादी इस बावड़ी के पानी को इकट्ठा कर सकती है इसलिए तहसीलदार खवास यह सुनिश्चित करें कि कोई भी ग्रामीण किसी भी हालत में इस बावड़ी के पानी का उपयोग न करे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी