कांग्रेस ने कहा कि 2014 के मुकाबले पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी में करीब 211.7 प्रतिशत, जबकि डीजल की एक्साइज ड्यूटी में 443 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। कांग्रेस के मुताबिक पेट्रोल पर 2014 में जहां एक्साइज ड्यूटी 9.2 रुपए प्रति लीटर थी, जो अब बढ़कर 19.48 रुपए प्रति लीटर हो चुकी है। इसी तरह 2014 में डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3.46 रुपए प्रति लीटर थी, जो अब बढ़कर 15.33 रुपए प्रति लीटर की जा चुकी है।